नई दिल्ली, जून 27 -- सोशल मीडिया पर इस समय ईशान किशन और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास के कई फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। दरअसल, यह दोनों खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट में एक ही टीम से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में मोहम्मद अब्बास एक शानदार गेंद पर विपक्षी टीम के बल्लेबाज को आउट करते हैं और विकेट के पीछे ईशान किशन कैच लपकते हैं। विकेट के बाद जब पूरी टीम जश्न मनाने के लिए इकट्ठे होती है तो अब्बास ईशान को गले भी लगाते हैं। ऐसा नहीं है कि यह पहला मौका है कि जब भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक ही काउंटी टीम से खेले हो। इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है, मगर इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनवा के चलते ईशान किशन और मोहम्मद अब्बास सुर्खियों में हैं। यह भी पढ़ें- गिल- गंभीर दूसरे टेस्ट में करेंगे 2 बदलाव? बुमराह को आराम; ये खिल...