नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- इंडिया और पाकिस्तान क्रिकेट में ही नहीं, बल्कि दो मुल्कों के तौर पर भी एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन कहे जाते हैं। हालांकि, हर मोर्चे पर भारत पाकिस्तान के आगे घुटने टेकता नजर आता है। क्रिकेट में अब इंडिया और पाकिस्तान की राइवलरी खत्म हो चुकी है, क्योंकि राइवलरी का मतलब होता है कि दूसरी टीम भी आपको कड़ी टक्कर दे और मुकाबले जीते, लेकिन यहां तो कहानी एकतरफा लग रही है। क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच की राइवलरी बहुत पुरानी है, क्योंकि दोनों टीमें एक-दूसरे को हराने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं। हालांकि, पिछले आधा दर्जन से ज्यादा मैचों से लग रहा है कि पाकिस्तान सिर्फ भारत के मैच में खानापूर्ति कर रहा है। दरअसल, इंडिया और पाकिस्तान का रिकॉर्ड पिछले सात मैचों में पूरी तरह से एकतरफा है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हुए इंडिया और ...