संभल, फरवरी 24 -- भारत-पाकिस्तान के मुकाबले को देखने के लिए लोग उतावले रहते हैं। रविवार को दुबई में भारत- पाकिस्तान का रोमांचक मुकाबला हुआ। क्रिकेट प्रेमी समय पहले ही टीवी से चिपककर बैठ गए। देर रात तक क्रिकेट मैच का आंनद लेते रहे। भारत-पाकिस्तान का मुकाबला भारत के लिए एक रोमांचक स्थिति पैदा कर देता है। ऐसा लगता है क्रिकेट न होकर भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध हो रहा हो। इसीलिए इस मुकाबले को रविवार को रखा जाता है। क्योंकि भारत में सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहता है। इस बार भी रविवार को दोनों देशों के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच का मुकाबला हुआ। लोग समय से पहले ही टीवी से चिपकर कर बैठ गए। घरों के अलावा बाजारों में पान व टीवी आदि की दुकान के सामने मैच देखने के लिए भीड़ लगी रही। देर रात तक क्रिकेट प्रेमी दोनों देशों के बीच हो रहे मैच ...