रामगढ़, मई 12 -- गोला, निज प्रतिनिधि। सरकार राशन कार्डधारकों को अगले दो माह का अग्रिम राशन देने की तैयारी में जुट गई है। इसे लेकर गोला प्रखंड कार्यालय सभागार में रविवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी के निर्देश आकस्मिक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उपप्रमुख विजय ओझा और संचालन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने किया। इस बैठक में सभी डीलरों के अलावे जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। एमओ ने बताया कि कार्डधारियों को दो माह जून व जुलाई माह का अतिरिक्त राशन उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया गया है। सभी गरीबों को 30 जून तक खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में वितरण की समस्याओं, भंडारण पर चर्चा करते हुए डीलरों की समस्याओं को झारखंड व भारत सरकार तक पहुंचने का निर्णय लिया गया। डीलरो ने बताया कि अधिकतर जनवितरण प्रणाली की दुकानों में नेटवर्क...