नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधीन वायुयान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (एएआईबी) चार दिवसीय एशिया-प्रशांत दुर्घटना जांच समूह बैठक की मेजबानी करेगा। यह पहली बार है, जब भारत इस महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय आयोजन की मेजबानी कर रहा है। आयोजन के माध्यम से भारत न केवल अपनी विमान दुर्घटना जांच क्षमताओं को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करेगा। साथ ही, एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग और क्षमता निर्माण को भी नई दिशा देगा। 28 से 31 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली बैठक एवं कार्यशाला का उद्घाटन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू करेंगे। बैठक में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के विभिन्न देशों के विमान दुर्घटना जांच प्राधिकरणों और अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) के करीब 90 प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस दौरान विमान दुर्घटना जांच से संबंधित विभि...