लखनऊ, अक्टूबर 8 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद और पशुपालन विभाग द्वारा नेशनल डिजिटल लाइव स्टॉक मिशन के तहत विकसित किए गए भारत पशुधन ऐप के समुचित उपयोग का बुधवार को एक दिवसीय व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब स्थित राज्य ग्राम्य विकास संस्थान में आयोजित यह प्रशिक्षण प्रदेश के सभी जिलों के पशुपालन विभाग के नामित नोडल अधिकारियों, कम्प्यूटर ऑपरेटर्स, पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, मिल्क प्रोडयूसर कम्पनियों तथा एनजीओ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि भारत पशुधन ऐप पर पशु एवं पशुपालकों के पंजीकरण के साथ ही पशुओं के सभी प्रजनन एवं स्वास्थ्य आकड़ों का डिजिटल अभिलेखन किया जा रहा है, जिनके एआई एवं मशीन लर्निंग के उपयोग द्वा...