धनबाद, मई 27 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा ने सोमवार को पशुधन स्वास्थ्य और रोग नियंत्रण कार्यक्रम के लिए गठित डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग यूनिट (डीएमयू) की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पशुओं को टीकाकरण से पूर्व ईयर टैग लगाना सुनिश्चित करें। टीकाकरण के बाद पशु के रजिस्ट्रेशन के साथ पूरा विवरण भारत पशुधन एप में अपलोड करें। सभी टीकाकरण का इस एप में एंट्री करना अनिवार्य है। सोमवार को आयोजित बैठक में एडीएम ने सभी प्रखंड स्तरीय नोडल पदाधिकारी को समय-समय पर प्रखंड का भ्रमण कर पशु चिकित्सा पदाधिकारी एवं टीकाकर्मियों के साथ बैठक कर टीकाकरण कार्य की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया। पशुधन स्वास्थ्य और रोग नियंत्रण कार्यक्रम 18 जुलाई तक निर्धारित है। इसमें पशुओं के खुर, मुंह तथा गांठदार त्वचा रोग से बचाव के लिए टीकाकरण ...