वॉशिंगटन, जुलाई 4 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अप्रैल में 90 दिनों तक सभी देशों पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ पर रोक लगा दी थी, जिसकी मियाद अब पूरी हो रही है। अलग-अलग देशों से नए टैरिफ को लेकर अमेरिकी प्रशासन पिछले कई दिनों से बातचीत कर रहा है। भारत के वाणिज्य सचिव की अगुवाई में भी एक प्रतिनिधिमंडल अमेरिका में इसी मुद्दे पर रुका हुआ है। अब तक सिर्फ ब्रिटेन और वियतनाम के साथ ही व्यापार समझौते पर अमेरिका सहमत हो सका है, बाकी देशों के साथ उसकी बातचीत अंतिम चरण में है। इस बीच, राष्ट्रपति ट्रम्प ने गुरुवार (03 जुलाई) को कहा कि शुक्रवार (04 जुलाई) से उनके अधिकारी सभी व्यापारिक साझेदार देशों को उन पर लगाए गए टैरिफ दरों के बारे में सूचित करने के लिए पत्र भेजना शुरू कर देंगे। उन्होंने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, "मेरा झुकाव एक पत्र भेजन...