मधेपुरा, अगस्त 14 -- मधेपुरा, नगर संवाददाता । अमेरिका द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने एवं भारत ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता (सीईटीए) के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा ने बीपी मंडल चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही ट्रंप और मोदी का पुतला दहन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व किसान सभा के जिला सचिव मुकुंद प्रसाद यादव, गणेश मानव एवं किसान महासभा के नेता रामचंद्र दास ने की । किसान सभा के जिला अध्यक्ष रमण कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता क८ी। बी पी मंडल चौक पर सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि विदेशी साम्राज्यवाद के विरुद्ध भारत छोड़ो आंदोलन के 83 वर्षगांठ के अवसर पर बहुराष्ट्रीय कंपनियां भारत छोड़ो ,कॉर्पोरेट खेती छोड़ो का नारा लगाया गया। उन्होंने कहा कि अमेरिका द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाना ...