नई दिल्ली, जुलाई 30 -- Indian Stock Market: सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी हलचल हो सकती है। दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ की घोषणा की। इसके साथ ही रूस के साथ व्यापार को लेकर भारत पर जुर्माना भी लगाया है। विश्लेषकों के अनुसार, अब 31 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार में इस फैसले की प्रतिक्रिया देखने को मिल सकती है।क्या कहते हैं एक्सपर्ट विश्लेषकों ने पहले ही संकेत दिया था कि 20% या इससे अधिक की टैरिफ भारत के लिए निराशाजनक होगी। अब जब ट्रंप ने 25% लगाने का ऐलान किया है तो निवेशकों में डर का माहौल बन सकता है। इनवैसेट पीएमएस के फंड मैनेजर अनिरुद्ध गर्ग के मुताबिक गुरुवार को बाजार में अचानक प्रतिक्रिया संभव है। गर्ग ने आगे कहा-एक्सपायरी के दिनों में, अस्थिरता बढ़ जाती है क्योंकि व्यापारी अपन...