नई दिल्ली, अगस्त 1 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 10 से 41 प्रतिशत के रेसिप्रोकल टैरिफ वाले फैसले पर साइन कर दिए हैं। अगले 7 दिनों में भारत समेत 68 देशों में टैरिफ की नई दरें लागू कर दी जाएंगी। डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात पर 25 फीसदी, ताइवान पर 20 फीसदी और दक्षिण अफ्रीका पर 30 फीसदी टैरिफ लगाया है। डोनाल्ड ट्रंप का यह फैसला वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। वहीं अमेरिका के व्यापार सहयोगियों के साथ संबंधों को लेकर भी यह संकट की घड़ी कही जा सकती है। राष्ट्रपति ट्रंप ने पहले ही कहा था कि अगस्त की शुरुआत में ही टैरिफ की नई दरें लागू कर दी जाएंगी। हालांकि नए आदेश में कहा गया है कि आदेश के सात दिन बाद इसे लागू किया जाएगा। डोनाल्ड ट्र्प के इस आदेश में 68 देशों के नाम शामिल किए गए हैं जिनपर भारी-भरकम टैरिफ लगाया गया है।...