नई दिल्ली, अगस्त 15 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को होने वाली अपनी अहम बैठक से पहले दावा किया कि उनके द्वारा लगाए गए टैरिफ ने भारत को रूस से तेल खरीदने से लगभग रोक दिया है। उनका यह भी दावा है कि इसी कदम ने संभवतः रूस को बातचीत की मेज पर लाने में भूमिका निभाई। आपको बता दें कि यह शिखर वार्ता अलास्का में होने वाली है, जिसमें ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आमने-सामने होंगे। फॉक्स रेडियो के "द ब्रायन किल्मीड शो" में ट्रंप ने कहा, "मुझे लगता है कि अब पुतिन इस बात लोकेर आश्वस्त हैं कि उन्हें सौदा करना होगा। वह ऐसा करेंगे भी। हम बहुत जल्द इस बात को जान जाएंगे।" जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके प्रतिबंधों की धमकी से पुतिन के निर्णय पर असर पड़ा तो ट्रंप ने कहा, "हर चीज का असर होता है। भारत पर लगाए गए सेकेंडरी टैरिफ ने उन्ह...