नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- दिल्ली कार धमाका और पहलगाम अटैक जैसे हमले भारत की सुरक्षा एजेंसियों के लिए नई चुनौती बनकर उभरी हैं। इन आतंकी हमलों के तरीकों पर गौर करें, तो इनमें आतंकवादी समूह हमास की रणनीति दिखाई देती है। रक्षा से जुड़े जानकारों का मानना है कि इससे भारत के ऊपर एक नया खौफनाक साया मंडराता दिखाई दे रहा है। हरियाणा से पकड़ा गया दिल्ली धमाका के लिए जिम्मेदार 'व्हाइट कॉलर' आतंकी मॉड्यूल हमास की तरह ही हमला करने के लिए ड्रोन बनाने की फिराक में था, ताकि देश को बड़े पैमाने पर दहलाया जा सके।हथियाकबंद ड्रोन से भारत को दहलाना चाहता था कार धमाका की जांच आगे बढ़ी, तो जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश को लाल किला धमाका का षड़यंत्र रचने के लिए गिरफ्तार किया गया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया, यह जैश-ए-मोहम्मद के...