नई दिल्ली, अगस्त 4 -- अमेरिका ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है, इसके बावजूद भारत ने अमेरिका के साथ ट्रे़ड डील करने के प्रयास कम नहीं किए हैं। भारत अमेरिका के साथ कुछ ऐसे समझौते करना चाहता है जिससे कि व्यापार में संतुलन आ जाए और इस मामले में चीन को ज्यादा फायदा ना मिल सके। भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अमेरिका के खिलाफ हड़बड़ी में कोई कदम नहीं उठाएगा, बल्कि ट्रेड डील को फाइनल करने का प्रयास करेगा। जानकारों का कहना है कि इसी महीने के आखिरी तक अमेरिका के साथ ट्रेड डील फाइनल हो सकती है।क्या हो सकता है समझौता रिपोर्ट्स की मानें तो भारत और अमेरिका एनर्जी की खरीद पर बड़ी सहमति बना सकते हैं। हालांकि अन्य किसी देश से तेल आयात का जिक्र इसमें नहीं होगा। भारत और अमेरिका के बीच इस ट्रेड डील के लिए टर्म ऑफ रिफेरेंस (ToR) मार्च में ह...