रांची, मई 8 -- रांची। आतंकियों के 9 ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई को पूर्व सैनिकों ने सही बताया है। कहा है कि निर्दोष की हत्या करने वालों का ऐसा ही हश्र होता है। भारतीय सेना हर परिस्थिति के लिए हर समय तैयार है। देश के सैनिकों ने फिर एक बार साबित किया है कि वह दुश्मन के घर में जाकर और दुश्मन को बताकर हमला करने का जज्बा रखती है। भारत पर नजर उठानेवाले को सबक मिल गया: एएन प्रसाद निदेशक, क्षेत्रीय झारखंड भूतपूर्व सैनिक संघ हमारे देश पर जो नजर उठाएगा, उसका अंजाम ऐसा ही होगा। आतंकवाद फैलानेवालों और भारत पर नजर उठनेवालों को करारा जवाब मिल चुका है। यह वैश्किव स्तर पर भारत को समृद्ध करनेवाला जवाब है। हमारी सेना तैयार है। हमें किसी का डर नहीं। पाकिस्तान आतंकवाद को पोषक है, यह किसी से छिपा नहीं है। हम अमन-शांति चाहते हैं, लेकिन यदि कोई हमारी धरा...