नई दिल्ली, मार्च 11 -- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई पर दबाव बनाने का नया पैंतरा खेला है। पीसीबी के नए चेयरमैन मोहसिन नकवी पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की भागेदारी के लिए आश्वस्त होना चाहते हैं। अगले सप्ताह जब दुबई में आईसीसी की मीटिंग होगी तो पीसीबी चेयरमैन उसमें एक डिमांड रखेंगे कि बीसीसीआई जल्द से जल्द इस बात की पुष्टि करे कि भारत की टीम पाकिस्तान आएगी।  भारतीय टीम साल 2008 से पाकिस्तान के दौरे पर नहीं गई है और ना ही दोनों टीमों के बीच साल 2012 से कोई द्विपक्षीय सीरीज खेली गई है। दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंध खराब हैं। दोनों देशों की क्रिकेट टीम अक्सर आईसीसी इवेंट या फिर एशिया कप में एकदूसरे के आमने-सामने होते हैं। पाकिस्तान की टीम आईस...