नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को अमेरिका को चेतावनी दी कि वह भारत पर रूसी तेल खरीद बंद करने का दबाव नहीं बनाए, क्योंकि भारत कभी किसी के सामने अपमान स्वीकार नहीं करेगा। ब्लैक सी के रिसॉर्ट शहर सोची में आयोजित वलदाई डिस्कशन ग्रुप में पुतिन ने कहा, "भारत जैसा देश अपने नेतृत्व के फैसलों पर करीब से नजर रखता है और कभी किसी के सामने अपमानजनक स्थिति स्वीकार नहीं करेगा। मैं प्रधानमंत्री मोदी को जानता हूं। वह स्वयं भी ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे।" पुतिन ने साफ कहा कि अगर भारत रूस से तेल खरीदना बंद करता है तो उसे भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। उनका यह बयान उस समय आया जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोप, भारत और चीन से अपील की थी कि वे यूक्रेन युद्ध को कमजोर करने के लिए रूसी तेल खरीद बंद करें। रूसी राष्ट्रपति ने ...