नई दिल्ली, जुलाई 31 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका व्यापार समझौते के रुकने के बीच एक बड़ा ऐलान किया है। 30 जुलाई को उन्होंने घोषणा की कि भारत से आयात होने वाले सामान पर 25% का टैरिफ लगाया जाएगा, जो 1 अगस्त से प्रभावी होगा। ट्रंप ने भारत पर आरोप लगाया कि वह अमेरिकी आयात पर बहुत ऊंचे शुल्क लगाता है और अन्य व्यापार बाधाएं भी खड़ी करता है। उन्होंने भारत को "दोस्त" बताया, लेकिन साथ ही कहा कि उसकी नीतियों की वजह से दोनों देशों के बीच व्यापार कम हुआ है।बाजार पर क्या पड़ेगा असर? मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस टैरिफ की वजह से गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार पर दबाव देखने को मिल सकता है। खासकर उन कंपनियों के शेयरों पर असर पड़ सकता है जो अमेरिका को अपना सामान बेचती हैं। सेबी-रजिस्टर्ड एक्सपर्ट अविनाश गोरक्षकर ने बताया कि आ...