नई दिल्ली, अगस्त 20 -- बीते दिनों अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई बहुप्रतीक्षित बैठक के बाद अब रूस ने अमेरिका को अपने इरादे बता दिए हैं। रूस ने कहा है कि अमेरिका अर्थव्यवस्था को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहा है, जो पूरी तरह अनुचित है। बुधवार को भारत में रूसी मिशन के डिप्टी चीफ रोमन बाबुश्किन ने एक बयान में कहा है कि अमेरिका रूसी तेल खरीदने को लेकर भारत पर जिस तरह का दबाव बना रहा है उसे सही नहीं ठहराया जा सकता है और रूस भारत को कच्चे तेल की सप्लाई जारी रखेगा। वहीं रूस ने वाइट हाउस के उस दावे को भी खारिज किया है कि जिसमें यह कहा गया था कि भारत पर मोटा टैरिफ लगाने की वजह से ही पुतिन अमेरिकी राष्ट्रपति से बातचीत के लिए तैयार हुए। रूस ने इस तरह के अमेरिकी दावों को अटकलों और अफवाह...