वाशिंगटन, सितम्बर 17 -- ट्रंप टैरिफ को लेकर अमेरिका और भारत के बीच बातचीत जारी है। इस बीच, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जॉन बोल्टन ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ की आलोचना की और ट्रंप प्रशासन पर निशाना साधा। उन्होंने अमेरिकी टैरिफ नीति को भारत के लिए बड़ी गलत ठहराया और कहा कि प्राथमिकता ऐसी सहमति पर होनी चाहिए जो शुल्क कम करे और वार्ता को खुला रखे। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बोल्टन ने कहा कि टैरिफ कम करने और आगे की चर्चा के लिए रास्ता खुला रखने वाला समझौता सबसे बेहतर होगा। हमें टैरिफ पर आम सहमति बनाने और उसी आधार पर आगे बढ़ने पर ध्यान देना चाहिए।संबंध सुधारने पर होनी चाहिए चर्चा बोल्टन ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप को पीएम मोदी को फोन करना चाहिए और संबंध सुधारने पर बातचीत करनी चाहिए। उन्हें क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए भारत...