इस्लामाबाद, अप्रैल 27 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद जब से भारत ने पाकिस्तान पर सख्त ऐक्शन लिया है, पाकिस्तान के होश उड़ गए हैं। पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने भारत के लिए कड़े बयान जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तान हमले की "निष्पक्ष और स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांच" चाहता है और भारत द्वारा बिना सबूत पाकिस्तान पर लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज करता है। अपने पीएम शहबाज से एक कदम आगे निकलते हुए नकवी ने भारत पर पाकिस्तान में आतंकवाद फैलाने के आरोप लगाए हैं।दाना-पानी गया, अब साख बचाने में जुटा पाकिस्तान जब से पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता सामने आई है। वह डैमेज कंट्रोल करने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी गिरती छवि सुधारने के लिए भारत पर आरोप मढ़ने वाली पुरानी नीति पर उतर ...