नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेड वॉर की आंच भारत पर भी पड़ने वाली है। अमेरिका की तरफ से भारत पर लगाया गया 26 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ बुधवार से लागू हो गया है। संभावनाएं हैं कि इसका असर आभूषण पर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटो पार्ट्स समेत की चीजों पर प्रभाव पड़ने जा रहा है। खास बात है कि अमेरिका ने पहले आयात शुल्क 27 फीसदी पर तय किया था, जिसे बाद में घटाकर 26 प्रतिशत किया गया था। ट्रंप की तरफ से पेश किए गए चार्ट के मुताबिक, भारत 52 प्रतिशत शुल्क लेता है और अमेरिका अब भारत से 26 प्रतिशत का रियायती जवाबी शुल्क वसूलेगा। यह 26 प्रतिशत शुल्क अमेरिका में भारतीय वस्तुओं पर लगने वाले मौजूदा शुल्क से अलग है। खबर है कि ट्रंप के फैसले के बाद भारत सरकार भी अलर्ट मोड पर है। संभावनाएं हैं कि टैरिफ के ...