पीलीभीत, नवम्बर 12 -- बीसलपुर। भारत परिषद कार्यकर्ताओं ने बाढ़ व बरसात से उखड़ी पड़ी सड़कों की मरम्मत कराए जाने की मांग को लेकर एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन दिया। बीसलपुर में भारत परिषद कार्यकर्ताओं ने एसडीएम नागेंद्र पांडेय के माध्यम से डीएम को दिए ज्ञापन में कहा कि बाढ़ व बरसात के कारण क्षेत्र की कई सड़के टूटकर खराब हो गयी हैं। जिन पर आवागमन बाधित है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी टूटी सड़कों को नहीं सही करा पा रहे हैं। जिसके कारण लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने डीएम से सड़के सही कराए जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, राकेश कुमार, कमलेश सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...