रामपुर, सितम्बर 29 -- एशिया कप में रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला दुबई में खेला गया। भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर लोगों में काफी रुचि देखने को मिलती है। फाइनल मुकाबले को लेकर लोगों में सुबह से ही चर्चा शुरू हो गई थी। रात के आठ बजते ही लोग टीवी सेटों से चिपक गए। काम-काज बंद कर भारत की जीत के लिए एक स्वर से प्रार्थना करते रहे। मुकाबले को देखने के लिए हर आदमी ने अलग और खास इंतजाम कर रख था। जिले का हर क्रिकेट प्रेमी अपने इष्ट देवों से भारत की जीत की प्रार्थना करता नजर आया। बड़े ही नहीं बच्चे, युवा, महिलाएं व बुजुर्ग भी भारत के जीत की दुआ करते दिखे। बच्चों और युवाओं में इस मुकाबले को देखने के लिए जबरदस्त जोश दिखा। क्रिकेट का जुनून इतना था कि दुकानों,होटलें और ढाबों पर लगे टीवी पर दर्शकों का जमघट लगा रहा,यही नही कुछ मौहल्लों म...