प्रयागराज, अगस्त 5 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। प्रयागराज में बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने के लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार सुबह सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं संग बैठक की। उन्होंने कहा कि सेवा भावना से बाढ़ प्रभावितों के लिए तत्पर रहें। उनके भोजन, पेयजल एवं आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था पर नजर रखें। अधिकारियों को सभी आवश्यक प्रबंध तत्परता से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि 2027 को लेकर अपनी तैयारी जारी रखें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य तय कर चुका है। सत्ता वियोग में विचलित कुछ नेता देश को कमजोर करने वाली विदेशी शक्तियों के एजेंट बन गए हैं। याद रखें 'भारत न किसी से डरता है, न किसी को डराता है। जो...