नई दिल्ली, जनवरी 23 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित 'विश्व आर्थिक मंच' (WEF) के इतर अपने महत्वाकांक्षी 'बोर्ड ऑफ पीस' का औपचारिक शुभारंभ किया। हालांकि, वैश्विक शांति और विशेष रूप से गाजा संकट के समाधान के लिए गठित इस निकाय के उद्घाटन समारोह से भारत पूरी तरह नदारद रहा। भारत ही नहीं, अमेरिका को छोड़कर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का कोई भी अन्य स्थायी सदस्य या G7 देशों का कोई भी प्रतिनिधि इस समारोह में शामिल नहीं हुआ। इस निकाय की व्यापक और अस्पष्ट भूमिका को लेकर अंतरराष्ट्रीय गलियारों में चिंता जताई जा रही है कि यह भविष्य में संयुक्त राष्ट्र (UN) जैसी संस्थाओं के महत्व को कम कर सकता है। सूत्रों के अनुसार, भारत उन 60 देशों में शामिल था जिन्हें ट्रंप ने इस बोर्ड में शामिल होने के लिए आमंत्रित कि...