नई दिल्ली, मई 7 -- पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के भीतर घुसकर अटैक किया है। यही नहीं पीओके समेत भारत ने जिन 9 ठिकानों को टारगेट किया है, उनमें पाकिस्तान के पंजाब में स्थित मुरीदके और बहावलपुर भी शामिल हैं। यही वह बात है, जिससे भारतीय सेना ने पाकिस्तान की कमजोर नब्ज को दबा दिया है। बीते 54 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारत ने पाकिस्तान के पंजाब में घुसकर अटैक किया है। पाकिस्तान की सरकार, अदालत, नौकरशाही और सेना समेत सभी प्रमुख संस्थानों में पंजाबी मूल के लोगों का ही दबदबा है। पाकिस्तानी राष्ट्रवाद का मुख्य केंद्र भी पंजाब ही है। ऐसे में पंजाब के अंदर ही घुसकर भारतीय सेना ने जिस तरह से अटैक किया है, वह पाकिस्तान को अंदर तक हिला देने वाला है। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी पंजाब के कई ठिकानों पर हमला किया है,जिनम...