नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- भारत ने सोमवार को चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) में लंबी दूरी तक मार करने वाले पिनाका लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट (एलआरजीआर-120) का सफल परीक्षण किया है। यह देश की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। पिनाका एलआरजीआर-120 को भारतीय सशस्त्र बलों को लंबी दूरी की सटीक मारक क्षमता प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह प्रणाली न सिर्फ लंबी दूरी तक सटीक हमला करने में सक्षम है, बल्कि आधुनिक युद्ध की बदलती जरूरतों के अनुरूप कई उन्नत खूबियों से भी लैस है। नए विकसित 120 किलोमीटर की मारक क्षमता वाले पिनाका रॉकेटों को मौजूदा पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर प्लेटफॉर्म से दागा जा सकता है। यह वर्तमान में 40 किलोमीटर और 75 किलोमीटर से अधिक की मारक क्षमता वाले रॉकेटों को सपोर्ट करते हैं। यह बदलाव...