देवरिया, जून 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। सेवा सुशासन व गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूर्ण होने पर जिला पंचायत सभागार में प्रबुद्ध सम्मेलन गुरुवार को आयोजित हुआ। सम्मेलन का शुभारंभ अतिथियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर किया गया। मुख्य वक्ता सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के स्वर्णिम कार्यकाल 2014 से अब तक देश ने हर क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने कहाकि 2014 से पहले की सरकारें भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई थीं। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद आज भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में बहुत ही तेजी के साथ उभरा है। आज भारत तेजी से आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अंत्योदय और ...