नई दिल्ली, मई 4 -- पिछले महीने हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच रूस में पाकिस्तान के राजदूत मुहम्मद खालिद जमाली ने भारत को खुलेआम परमाणु हमले की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि यदि भारत पाकिस्तान पर हमला करता है तो इस्लामाबाद पूर्ण शक्ति का उपयोग करेगा, जिसमें परमाणु हथियार भी शामिल हैं। रूसी न्यूज़ चैनल RT को दिए इंटरव्यू में जमाली ने दावा किया कि कुछ लीक दस्तावेजों के अनुसार भारत पाकिस्तान के कुछ क्षेत्रों पर हमला करने की योजना बना रहा है। स्थिति बेहद गंभीर हो गई है। उन्होंने कहा, "भारत की उन्मादी मीडिया और वहां से आ रहे गैर-जिम्मेदाराना बयानों ने हमें यह सोचने पर मजबूर किया है कि हमला कभी भी हो सकता है। हमने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।" उन्होंने आगे कहा, "भारत और पाकिस्तान के बीच हम स...