नई दिल्ली, मार्च 10 -- भारत ने दूसरे देशों से हथियार खरीदना अब कम कर दिया है। स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट में यह कहा गया। इसके मुताबिक, भारत के हथियार आयात में 2015-19 और 2020-24 के बीच 9.3% की गिरावट आई है। इस दौरान रूस से हथियारों की खरीदारी में भी गिरावट दर्ज की गई। यह डेटा ऐसे समय में सामने आया है जब भारत सरकार आयात में कटौती पर जोर दे रही है। डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में आत्मनिर्भरता बढ़ाने पर फोकस है। यह भी पढ़ें- अब रूस-UK में क्यों ठनी? मॉस्को ने ब्रिटिश राजनयिक को सुनाया देश छोड़ने का फरमान यह भी पढ़ें- ग्लोबल आर्म्स मार्केट का नया किंग बना अमेरिका, यूक्रेन नंबर 1 खरीदार; रूस पिछड़ा SIPRI की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने भले ही हथियारों को खरीदना कम कर दिया हो मगर अभी भी हम...