बहराइच, जून 17 -- तेजवापुर, संवाददाता। तेजवापुर ब्लाक के खसहा मोहम्मदपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर संकल्प से सिद्धी चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद डा. आनंद कुमार गोंड ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती गीत व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सांसद ने बाल विकास एवं पुष्टाहार, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग,शिक्षा विभाग समेत अन्य स्टालों का अवलोकन किया औचक गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व मासूमों को अन्नप्राशन कराया। उन्होंने केंद्र सरकार के उपलब्धियों को बताया। सांसद ने पांच शौचालय, पांच मनरेगा के मजदूरों को प्रशस्ति पत्र दिए।उधर बौंडी व बभ...