नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया को आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाता देख 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी झूम उठे। सचिन तेंदुलकर भी जानते हैं कि आईसीसी इवेंट्स में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को कितने दुख दिए हैं, मगर इस बार महिला टीम ने उनकी एक ना चलने दी और वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे बड़े टारगेट को चेज करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की। सचिन तेंदुलकर ने भारतीय महिला टीम को इस जीत की बधाई दी और 4 प्लेयर्स को मेंशन करते हुए जमकर तारीफ की। यह भी पढ़ें- वुमेंस वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार, वर्ल्ड क्रिकेट को मिलेगा नया चैंपियन सचिन तेंदुलकर ने X पर टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा, "शानदार जीत! शाबाश जेमिमा रोड्रिक्स और हरमनप्रीत कौर आगे से नेतृत्व करने के ल...