नई दिल्ली, मई 13 -- - अमेरिका ने नियमों का उल्लंघन कर भारत की स्टील और एल्यूमीनियम पर लगाया शुल्क - 7.6 अरब डॉलर का निर्यात प्रभावित हुआ प्रभावित, अमेरिका को ड्यूटी के रूप में 1.91 अरब डॉलर प्राप्त हुए नई दिल्ली। विशेष संवाददाता भारत ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में अमेरिका पर शुल्क ( टैरिफ) लगाने का प्रस्ताव रखा है। भारत ने डब्ल्यूटीओ में कहा है कि वह अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ के चलते हुए नुकसान के बराबर जवाबी टैरिफ लगा सकता है। क्योंकि अमेरिकी टैरिफ के कारण भारत का 7.6 अरब डॉलर के सामान का आयात प्रभावित हुआ। इसीलिए भारत भी अमेरिका से आने वाले कुछ जरूरी सामानों पर इतना ही टैरिफ लगाने की मांग रखता है। भारत की तरफ से कहा गया है कि अमेरिका ने वर्ष 2018 में राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए भारतीय स्टील पर 25 फीसदी और एल्यूमीनियम...