रांची, जुलाई 10 -- रांची, वरीय संवाददाता। योगदा आश्रम में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा समारोह उत्सव हुआ। आरंभ प्रातःकाल स्वामी पवित्रानन्द के संचालन में एक विशेष ऑनलाइन ध्यान और सत्संग के साथ हुआ। इसमें स्वामी पवित्रानन्द ने गुरु के बारे में ईश्वर-प्राप्ति के लिए दिव्य पथ प्रदर्शक विषय पर सत्संग दिया। सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक गुरु पूजा और भजन हुआ। सैकड़ों भक्तों और स्थानीय लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। स्वामी पवित्रानन्द ने स्वामी परमहंस योगानन्द के वचनों को उद्धृत करते हुए कहा कि भारत एक आध्यात्मिक देश है। हमने विश्व को ईश्वर प्राप्ति का ज्ञान प्रदान किया है, जिसे योगदा सत्संग शिक्षाओं के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। गुरु के प्रयास से ही संसार में ज्ञान का प्रचार प्रसार संभव है। स्वामी पवित्रानन्द ने गुरु-शिष्य के संबंध पर भी...