रायपुर, मई 7 -- भारत ने पहलगाम हमले का बदला ले लिया। 15 दिनों के बाद तीनों सेनाओं के पराक्रम के आगे आधी रात पाकिस्तान बेबस नजर आ रहा था। उसे जरा भी इल्म नहीं हुआ कि जब पूरा मुल्क सो रहा होगा,तब भारत कहर बनकर टूट पड़ेगा। सभी भारत के जांबाज जवानों को बधाई दे रहे हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव यान ने भी अलग अंदाज में आतंकवादियों को जवाब दिया है। उन्होंने पहलगाम हमले की पीड़ित महिलाओं के लिए लाइनें लिखी हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने एक्स हैंडल से लिखा- लिख चुके हैं फिर लिखेंगे बार-बार इतिहास में होंगे शत्रु सदा विफल हमसे द्वन्द के प्रयास में तुमने कहा मोदी को बोलो मृत्यु के उपहास में अब सुनो हमारा गर्जन अपनी अंतिम सांस में गौरवान्वित और भावुक महसूस करते हुए यह पंक्तियां पहलगाम की हर बहन को समर्पित कर रहा हूं। ...