नई दिल्ली, मई 7 -- भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला ले लिया है। इस दौरान पाकिस्तान में और PoK में आतंकियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। खबर है इसके बाद पाकिस्तानी पक्ष ने LoC यानी नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की है। कहा जा रहा है कि इस हमले में 3 भारतीयों की मौत हो गई है। पाकिस्तानी सेना बीते 12 दिनों से सीमा पर उकसावे की कार्रवाई कर रहा है। भारतीय सेना की तरफ से जारी बयान में बताया गया है, 'अंधाधुंध गोलीबारी में तीन आम नागरिकों की मौत हो गई है। भारतीय सेना उचित जवाब दे रही है।' पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पांच जिलों में नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की थी। रक्षा प्रवक्ता ने मंगलवार सुबह कहा कि '5-6 मई की रात को पाकिस्तानी से...