नई दिल्ली, अगस्त 5 -- अमेरिका की तरफ से दी जा रही टैरिफ की धमकियों के बीच भारत ने भी जबाव दे दिया है। भारत ने साफ कर दिया है कि आर्थिक हितों की सुरक्षा के लिए जो कुछ भी जरूरी होगा, वो किया जाएगा। वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूसी तेल की खरीद के चलते भारत पर और ज्यादा टैरिफ लगाने की तैयारी कर रहे हैं। इससे पहले ही ट्रंप ने भारत ने पर 25 फीसदी टैरिफ और जुर्माना लगाने का ऐलान किया है।भारत का जवाब भारत ने रूस से कच्चे तेल की खरीद के लिए नई दिल्ली को 'अनुचित और अविवेकपूर्ण' तरीके से निशाना बनाने को लेकर सोमवार को अमेरिका और यूरोपीय संघ पर जोरदार पलटवार किया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन संघर्ष शुरू होने के बाद रूस से तेल आयात करने के कारण भारत को अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा निशाना बनाया गया है।भारत ने खोली अमेरिका की पोल विदेश मंत्रालय...