नई दिल्ली, मई 13 -- China Stocks Crash: भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़े तनाव और लगातार गोलीबारी, मिसाइल हमलों के दौरान भारत और चीन के डिफेंस कंपनी के शेयर फोकस में रहे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद चीन की डिफेंस कंपनी के शेयरों ने खूब चर्चा बटौरी। दरअसल, भारत की तरफ से मिसाइल अटैक का जवाब देने के लिए पाकिस्तान ने चीन की डिफेंस कंपनी का सहारा लिया और अधिकतर हथियार और फाइटर जेट चीन के ही थे। भारत और पाकिस्तान के बीच मिसाइल हमलों में चीनी फाइटर जेट ध्वस्त होने की खबर है। इससे चीन के मार्केट में डिफेंस इक्विपमेंट और हथियार बनाने वाली कंपनियों के शेयर लगातार क्रैश हो रहे हैं। चीन के शेयर बाजार में फाइटर जेट बनाने वाली कंपनी एविक चेंगदू एयरक्राफ्ट कंपनी लिमिटेड के शेयर में लगातार बड़ी गिरावट देखी जा रही है। चीन के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज शेन्ज़ेन पर आ...