भागलपुर, मई 8 -- भागलपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता पर भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि यह अभियान भारत की शक्ति, संकल्प और सुरक्षा के प्रति सजगता का प्रमाण है। उन्होंने कहा, जिसने हमारी बहनों के सिंदूर मिटाए, भारत ने उनके आकाओं की मांग में बारूद का सिंदूर भर दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री चौबे सुल्तानगंज के महेशी गांव में अपने मित्र की दिवंगत पत्नी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। जहां श्रद्धांजलि सभा के उपरांत वे महेशी से पूर्णिया के लिए रवाना हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...