नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- 'Pakistan X Account: पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। खबर है कि भारत में पाकिस्तान सरकार का एक्स अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है। केंद्र सरकार के अनुरोध पर कंपनी ने यह फैसला किया है। बुधवार को ही सरकार ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता स्थगित करने समेत 5 बड़े ऐक्शन लेने का ऐलान किया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक्स कंपनी से पाकिस्तान सरकार का अकाउंट भारत में ब्लॉक करने की मांग की थी। खास बात है कि भारत ने यह कदम जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के दूसरे दिन उठाया है। मंगलवार को हुए अटैक में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। कहा जा रहा था कि हमले में पाकिस्तान आतंकी शामिल हो सकते हैं।पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े फैसले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता...