नई दिल्ली, अगस्त 1 -- भारतीय टीम पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में 224 रन ही बना सकी। भारत ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 204 रन से की लेकिन टीम ने महज 20 रन जोड़ के अपने बाकी के चारों विकेट गंवा दिए। जारी सीरीज में पहली पारी में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया ये लोएस्ट स्कोर है। इससे पहले इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में इस सीरीज का पहली पारी का सबसे कम स्कोर (387) बनाया था। द ओवल में खेले जा रहे पांचवें मुकाबले में भारत के लिए करुण नायर ने सबसे ज्यादा 57 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन ने पांच जबकि जोस टंग ने तीन विकेट चटकाये। सीरीज की बात करें तो पहले मैच की पहली पारी में भारत ने 471 रन बनाए थे। दूसरे मैच में भारत ने पहली पारी में 587 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। तीसरे मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 387 रन बनाए। चौथे टेस्ट...