नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने और ऐक्शन लिया और YouTube चैनल्स ब्लॉक करने का फैसला किया है। खबर है कि भारत के खिलाफ संवेदनशील कंटेंट चलाने के खिलाफ कार्रवाई की गई है। हालांकि, भारत ने यह कदम पहली बार नहीं उठाया है। इससे पहले भी 30 से ज्यादा चैन्लस को ब्लॉक किया गया था। खास बात है कि यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया है, जब दोनों देशों के रिश्ते पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद तनावपूर्ण हो गए हैं। केंद्रीय गृहमंत्रालय की सिफारिश पर सरकार ने पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनल्स को ब्लॉक करने का फैसला किया है। इन चैनलों पर सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील कंटेंट और भारत के खिलाफ गलत जानकारी चलाने को लेकर ऐक्शन लिया गया है। खास बात है कि इनमें से अधिकांश चैनल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बेहद पॉपुलर हैं और मिलाकर इनके सब्रक्राइबर्स की संख्या 63...