नई दिल्ली, अगस्त 6 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस से तेल खरीद को लेकर भारत पर लगातार दबाव डाल रहे हैं। उन्होंने रूस से तेल खरीदने के चलते भारत पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाया है और आगे भी भारी भरकम टैरिफ की धमकी दी है। हालांकि भारत ने ट्रंप की इन धमकियों के आगे घुटने नहीं टेके हैं। बल्कि रूस से तेल का आयात जारी है। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर ट्रंप भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाते हैं और अगर भारत दबाव में रूस से तेल आयात बंद कर देता है तो इसका क्या असर होगा? भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बुधवार को इस सवाल का बेहद सटीक जवाब दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि भारत रूसी कच्चे तेल की खरीद अचानक बंद करता है या उसमें तेज गिरावट आती है, तो भी इसका महंगाई पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा। यह बयान आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति...