नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी 518 रनों पर घोषित कर दी थी। इसके बाद टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज की पहली पारी को 248 के स्कोर पर समेट उन्हें फॉलोऑन दे दिया। उस समय भारत के पास 270 रनों की बढ़त थी। इस सीरीज में वेस्टइंडीज की बैटिंग यूनिट को देखकर कभी लगा ही नहीं कि वह दूसरी पारी में भी इस स्कोर तक पहुंच पाएगी, मगर दूसरी इनिंग में शानदार खेल दिखाते हुए वेस्टइंडीज ने ना सिर्फ भारत के स्कोर तक पहुंचा बल्कि अब लीड हासिल कर उन्हें चौथी पारी में बैटिंग करने पर भी मजबूर कर दिया है।इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज लाइव स्कोर यहां देखें इसी के साथ एक ऐसा आंकड़ा सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान करक...