पुणे, जून 4 -- भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि 7 मई को भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पीओजेके (पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर) में आतंकी ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक के महज 5 मिनट बाद पाकिस्तान को औपचारिक रूप से सूचित किया गया था। जनरल चौहान सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय में 'भविष्य के युद्ध और युद्धनीति' विषय पर एक विशेष व्याख्यान में बोल रहे थे। जनरल चौहान ने कहा, "हमने पाकिस्तान को उसी दिन सूचित किया जिस दिन हमने हमला किया यानी कि 7 मई को। हमारी कार्रवाई रात 1 बजे से 1:30 बजे के बीच हुई और ऑपरेशन समाप्त होने के 5 मिनट बाद हमने उन्हें कॉल कर बताया कि हमने आतंकी ठिकानों पर हमला किया।" उन्होंने आगे बताया कि भारत की ओर से पाकिस्तानी डीजीएमओ (DGMO) ...