नई दिल्ली, मई 11 -- India Tariffs: बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयर (Borosil Renewables Ltd share) आने वाले दिनों में फोकस में रह सकते हैं। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर 10% तक चढ़ सकते हैं और यह शेयर 532.65 रुपये पर पहुंच गया था। शेयरों में तेजी के पीछे भारत का एक बड़ा ऐलान है। दरअसल, भारत ने घरेलू निर्माताओं को इन दोनों देशों से सस्ते आयात से बचाने के लिए चीन और वियतनाम से एक निश्चित प्रकार के सोलर ग्लास के आयात पर पांच साल के लिए 664 अमेरिकी डॉलर प्रति टन तक का डंपिंग रोधी शुल्क लगाया है। यानी अब सोलर ग्लास से संबंधित भारतीय कंपनियों के शेयर में तेजी आ सकती है। बता दें कि सोलर पैनलों में इस्तेमाल होने वाले इन ग्लास को सोलर ग्लास, लो आयरन सोलर ग्लास, सोलर पीवी ग्लास, हाई ट्रांसमिशन फोटोवोल्टिक ग्लास और टेम्पर्ड लो आयरन पैटर्न्ड सोलर ग्लास भ...