संभल, मार्च 10 -- भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम की जीत के लिए सुबह से ही देशभर में दुआएं और पूजा-अर्चना की जा रही थीं। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और शुरुआती ओवरों में अच्छी शुरुआत की। हालांकि, भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को दबाव में डाल दिया। लेकिन आखिरी 6 ओवरों में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 251 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। लंच के बाद भारतीय टीम ने आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी शुरू की। लेकिन जब टीम का स्कोर 90 रन पर पहुंचा, तो एक के बाद एक तीन विकेट गिर गए। कप्तान विराट कोहली सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे दर्शकों में निराशा फैल गई। ह...