नई दिल्ली, जनवरी 24 -- भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने रायपुर में खेले गए दूसरे मैच में सात विकेट से धामकेदार जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 208 रनों का मजबूत टारगेट दिया। भारत ने 209 रनों का लक्ष्य 15.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया। ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव की तूफानी बल्लेबाजी की। भारत ने छठी बार सफलतापूर्वक 200 प्लस के लक्ष्य का पीछा किया है। वहीं, टीम इंडिया ने पाकिस्तान का एक हैरतअंगेज रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है। दरअसल, भारत 200 प्लस टारगेट का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा गेंद बाकी रहते जीत दर्ज करने वाले फुल मेंबर टीम बन गई है। भारत ने रायपुर टी20 मैच में 28 गेंद बाकी रहते न्यूजीलैंड को धूल चटाई। पाकिस्तान ने मा...