नई दिल्ली, अगस्त 26 -- भारत ने मानवता का परिचय देते हुए पड़ोसी देश पाकिस्तान को बाढ़ के खतरे से आगाह किया। इसके बाद पाकिस्तानी प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए लगभग डेढ़ लाख लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ताजा हमला बोलते हुए कहा है कि पीएम ने उनकी कुर्सी का अनादर किया है।देश-दुनिया की बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ: 1. भारत ने दिखाया बड़ा दिल तो अलर्ट हुआ पाक, बाढ़ से पहले डेढ़ लाख लोगों को निकाला भारत ने एक बार फिर मानवीयता का परिचय देते हुए पड़ोसी देश पाकिस्तान को बाढ़ के खतरे से आगाह किया, जिसके बाद पाकिस्तानी प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए लगभग डेढ़ लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। यह कदम जम्मू-कश्मीर में तवी नदी में संभावित बाढ़...